उत्तर प्रदेश
Meerut:कांवड़ यात्रा मे इस बार नहीं आएंगे यह डीजे

शिवरात्रि 23 जुलाई की है। हालांकि हरिद्वार से हरियाणा, राजस्थान, झारखंड जाने वाले कांवड़िया चल दिए हैं। शहर में रुड़की रोड, दिल्ली रोड और बाईपास पर सुबह और शाम को कांवड़िया दिख रहे हैं। इसके अलावा कांवड़ यात्रा को लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं।
इस बार विभिन्न प्रदेशों से 6 बड़ी डीजे कांवड़ की बुकिंग हुई। इस बार पूर्व में बुक हुए डीजे रावण, सारजन, अमर और धड़कन मेरठ में नहीं आ रहे हैं। डीजे संचालकों को डीजे न लेकर जाने की हिदायत पुलिस द्वारा दी गई है।
इसमें 12 फीट तक ऊंचाई, 14 फीट चौड़ाई, धीमी आवाज और फिल्मी, जाति संबंधी और राजनैतिक गाने नहीं बजाए जाएंगे।