Bihar Crime : पटना में नेत्रहीन छात्रा से 2 साल तक दुष्कर्म, आरोपी क्लर्क गिरफ्तार

पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित एक आवासीय नेत्रहीन विद्यालय से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां, विद्यालय की तीसरी कक्षा की नेत्रहीन छात्रा के साथ दो वर्षों से दुष्कर्म किए जाने का गंभीर आरोप विद्यालय में कार्यरत क्लर्क अजीत कुमार पर लगाया गया है। पीड़िता के परिजनों द्वारा अगमकुआं थाना में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहन छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि, पीड़िता पिछले 6 वर्षों से इस विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही थी। गर्मी की छुट्टियों में 17 मई को छात्रा अपने घर गई, जहां उसने परिजनों को अपने साथ हुई दरिंदगी की पूरी जानकारी दी। वहीं मामला उजागर होने के बाद विद्यालय की प्राचार्या राजश्री दयाल और वार्डन रेणु कुमारी ने इस विद्यालय को बदनाम करने की साजिश बताया है। उनका दावा है कि, छात्रा ने कभी किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की थी और वह मिर्गी की बीमारी से भी पीड़ित थी।
विद्यालय की अन्य छात्राओं और सहपाठियों ने भी आरोपी के खिलाफ किसी भी प्रकार की पूर्व जानकारी से इनकार किया है। छात्राओं का कहना है कि, आरोपी क्लर्क व्यवहार कुशल और संवेदनशील था। वहीं इस परिसर में 16 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। फिलहाल, पुलिस मामले के हर पहलु की जांच कर रही है। अब मेडिकल रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर सच्चाई सामने आएगी कि आखिरकार दोषी कौन है?।