परिषदीय विद्यालयों की पेयरिंग/मर्जर किए जाने के विरोध में भड़के शिक्षकों ने आज उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी की अगुवाई में भारी संख्या में जिला पंचायत स्थित टीन शेड में बड़ी सभा

*गोंडा*
*परिषदीय विद्यालयों का मार्जन किसी भी दशा में न होने देने का संकल्प व्यक्त किया सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विनय तिवारी ने कहा कि सरकार शिक्षा अधिकार अधिनियम का उल्लंघन कर रही है प्रत्येक बच्चे को शिक्षा मिलना उसका मौलिक अधिकार है जो नजदीकी विद्यालय बंद होने से अधूरी रह जाएगी विद्यालय बंद होने का सर्वाधिक प्रभाव बालिका शिक्षा और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर पड़ेगा जिससे उन्हें शिक्षा नहीं मिल सकेगी वहीं दूसरी तरफ धड़ल्ले से चल रहे गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय बंद नहीं किया जा रहे हैं बार-बार प्रशासन कागजों में गैर मान्यता विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी करता है जिसका पालन नहीं हो पा रहा है। टीन शेड में सभा करने के बाद शिक्षकों ने भारी संख्या में कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला और कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर शिक्षा अधिकार अधिनियम के विपरीत विद्यालयों के मर्जर की कार्रवाई को रोकने की मांग की।सौंप गए ज्ञापन में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के शासनादेश दिनांक 16 जून 2025 को निरस्त करते हुए किसी भी परिषदीय स्कूल को बंद न करने,सभी विद्यालयों में छात्र संख्या के अनुपात में शिक्षकों की तैनाती करने,प्रत्येक विद्यालय में अनिवार्य रूप से प्रधानाध्यापक की तैनाती करने, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने,परिषदीय विद्यालयों के एक किलोमीटर की परिधि में दिए गए मान्यता प्रकरणों की जांच कर कर उन्हें प्रत्याहरित करते हुए दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने, अवैध रूप से संचालित गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने और छात्रों के आधार और जन्म प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग की गई है। वक्ताओं ने कम छात्र संख्या को आधार बनाकर की जा रही पेयरिंग/मर्जर को शिक्षा अधिकार अधिनियम का खुला उल्लंघन बताते हुए इसे बाल अधिकार के भी विपरीत बताया। कहा कि इस कार्यवाही से गांव गरीब के बच्चों खास करके बालिका और दिव्यांग बच्चों की शिक्षा पर विपरीत असर पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ सुदूरवर्ती गांव में रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्राप्त करना मुश्किल हो जाएगा। ड्रॉप आउट संख्या बढ़ेगी और बालिकाओं दिव्यांग बच्चों की शिक्षा अधूरी रह जाएगी।*
इस अवसर पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिंह मीडिया प्रभारी यशवंत पांडे प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री उमाशंकर सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश त्रिपाठी कोषाध्यक्ष डॉक्टर अखिलेश शुक्ला संयुक्त मंत्री बलवंत सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरुण शुक्ल, अश्वनी शुक्ला,अध्यक्ष मुजेहना कुलदीप पाठक, अध्यक्ष पंडरी कृपाल शकुंतला सिंह,अध्यक्ष वजीरगंज अवनीश पांडेय,अध्यक्ष मनकापुर अंगद प्रसाद,अध्यक्ष छपिया अनिल सिंह,अध्यक्ष बभनजोत शैलेश मिश्रा अध्यक्ष कटरा बाजार मुरली मनोहर शुक्ला अध्यक्ष करनैलगंज देवेंद्र सिंह,अध्यक्ष परसपुर विपिन सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी आनंद देव सिंह, जिला मीडिया प्रभारी देवकीनंदन शुक्ला, जिला संगठन मंत्री दिनेश मिश्रा,ब्लॉक मंत्री राजेश तिवारी विपिन सिंह,प्रमोद द्विवेदी,चंद्र प्रकाश वर्मा,राजेश पांडेय,प्रदीप सिंह,अतुल मिश्रा, पवन कुमार गुप्ता,अवनीश तिवारी,दिलीप गुप्ता, कमलेश्वर तिवारी, सहदेव मौर्या, उमेश पांडेय,महेन्द्र सिंह, विमलेश त्रिपाठी,आशुतोष पांडेय, चंद्रशेखर यादव, आनन्द जायसवाल,अशोक सिंह,पवन तिवारी,संदीप त्रिपाठी, सुजीत त्रिपाठी शिवओम पाठक, रिजवान अहमद, सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद रहे।