IPL 2025 Playoffs: आरसीबी को मिला बड़ा सहारा, जोश हेजलवुड टीम से फिर जुड़े

नई दिल्ली
आरसीबी के फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये है कि जोश हेजलवुड एक बार फिर टीम के साथ जुड़ गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो चुकी हैं—गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस। हालांकि, टॉप-2 टीमों की स्थिति अब भी स्पष्ट नहीं है। प्लेऑफ मुकाबले 29 मई से शुरू होंगे, जहां पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर मैच मुल्लांपुर में और दूसरा क्वालिफायर तथा फाइनल अहमदाबाद में खेले जाएंगे।
हेजलवुड की शानदार वापसी
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने एक बार फिर RCB का दामन थामा है। भारत-पाक तनाव के चलते जब IPL कुछ समय के लिए रोका गया था, तब हेजलवुड समेत सभी विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट गए थे। लेकिन अब हेजलवुड वापस आ गए हैं और प्लेऑफ मुकाबलों के लिए पूरी तरह उपलब्ध हैं। इस सीज़न में उन्होंने अब तक 10 मैचों में 8.44 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट चटकाए हैं। उनका अनुभव और लय RCB को खिताब की ओर ले जा सकता है।
WTC फाइनल के बावजूद निभाया IPL से वफादारी
11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल खेला जाना है। इसके बावजूद हेजलवुड IPL में अपनी टीम के साथ बने हुए हैं। उन्होंने मिचेल स्टार्क की तरह वापसी करने से इनकार नहीं किया, बल्कि टीम के साथ जुड़े रहे। उनके अलावा पैट कमिंस और ट्रैविस हेड भी भारत लौटे हैं, जो WTC स्क्वाड का हिस्सा हैं। इससे हेजलवुड की प्रतिबद्धता और RCB के लिए उनकी अहमियत साफ झलकती है।