गोंडा में सपा नेता शिवपाल यादव का बड़ा बयानः करणी सेना को बताया आतंकवादी संगठन, कहा- POK अब भारत को वापस ले लेना चाहिए

*गोंडा*
गोंडा में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। यहां शिवपाल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखे हमले किए। इस दौरान उन्होंने करणी सेना को आतंकवादी प्रवृत्ति वाला संगठन बताया। कहा कि अब समय आ गया है कि जब भारत को POK (पाक अधिकृत कश्मीर) को वापस लेना चाहिए।
शिवपाल यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। जनगणना के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना समाजवादी पार्टी की पुरानी मांग रही है। दलितों, पिछड़ों और शोषित वर्ग को उनका अधिकार मिलना चाहिए। यह बीजेपी सरकार दबाव में आकर जनगणना की घोषणा कर रही है।
हालांकि, इसी दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को इसका श्रेय नहीं मिलेगा क्योंकि वह महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर बात नहीं करती। हालांकि इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने बयान को संभालते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा- भाजपा की सरकार जनता को गुमराह कर रही है, वह असल मुद्दों से ध्यान भटका रही है।
करणी सेना को बताया आतंकवादी मानसिकता वाली
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को करणी सेना द्वारा धमकी दिए जाने के मुद्दे पर शिवपाल यादव ने कहा कि अगर कोई संगठन खुलेआम राज्यसभा सदस्य को जान से मारने की धमकी देता है, तो वह आतंकवादी मानसिकता वाला ही कहलाएगा। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन अफसोस है कि भाजपा सरकार ऐसे तत्वों को संरक्षण दे रही है।
आतंकवाद पर सरकार की चुप्पी पर सवाल
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा- जब-जब देश पर आतंकी हमले हुए हैं, समाजवादी पार्टी ने देश के साथ खड़े होकर आतंकवाद का विरोध किया है। लेकिन सवाल यह है कि सुरक्षा के तमाम दावों के बावजूद आतंकवादी भारत में कैसे घुस आए, इंटेलिजेंस एजेंसियां कहां थीं। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए।
POK को भारत में मिलाने की बात दोहराई
उन्होंने कहा- चुनावों में बीजेपी ने वादा किया था कि वह POK को वापस लाएगी, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। सरकार को हर उस क्षेत्र पर कार्रवाई करनी चाहिए, जहां भारत की जमीन पर कब्जा है। हम इस मुद्दे पर सरकार के साथ हैं, लेकिन उन्हें वादों को निभाना होगा।
मदरसों और दरगाह मेला पर रोक को लेकर भी बोले
उत्तर प्रदेश में मदरसों पर कार्रवाई और बहराइच के प्रसिद्ध दरगाह मेले पर रोक को लेकर उन्होंने कहा- यह सरकार धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला कर रही है। 500 वर्षों से चला आ रहा दरगाह मेला बंद करना एक पक्षपाती निर्णय है। भाजपा के लोग एक बात कहते हैं और करते कुछ और हैं।
बृजभूषण शरण सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया
पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के उस बयान पर कि इस सरकार में विधायकों की कोई औकात नहीं है। शिवपाल यादव ने कहा- जब बीजेपी के अपने लोग ही इस तरह के बयान दे रहे हैं तो अब किसी प्रमाण की जरूरत नहीं रह जाती। यह सरकार लोकतंत्र और जनप्रतिनिधियों की गरिमा को खत्म कर रही है।