उच्च न्यायालय के आदेश पर तहसील प्रशासन व पुलिस द्वारा सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को जेसीबी मशीन द्वारा हटवाया गया

*गोण्डा*
गोंडा जिले अंतर्गत बुधवार को तहसील प्रशासन व कटरा बाजार पुलिस ने उच्च न्यायालय के आदेश पर थाना कटरा बाजार अंतर्गत ग्राम पंचायत छिटनापुर में स्थित चारागाह की सरकारी भूमि से अवैध कब्जों को हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की। तहसील प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुलडोजर से करीब 26 अवैध कच्चे-पक्के मकानों को ध्वस्त किया।
तहसीलदार अल्पिका वर्मा,नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार राजेश कुमार सिंह की निगरानी में कार्रवाई की गई।प्रशासन के अनुसार, चारागाह की जमीन पर लंबे समय से अवैध कब्जा कर कुछ लोगों ने निर्माण कर लिया था। इसकी शिकायतें लगातार थाना दिवस और तहसील दिवस पर मिल रही थीं जिला के उच्चाधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर माननीय न्यायालय के आदेश पर कार्यवाई कराई।बताते चलें कि उच्च न्यायालय में दायर एक याचिका पर कोर्ट ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कार्रवाई केवल अवैध कब्जों के खिलाफ है। जिन लोगों के मकान हटाए गए हैं,उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति की जांच की जा रही है।यदि वे भूमिहीन, तो उन्हें सरकारी जमीन का पट्टा दिया जाएगा।इस दौरान राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल,उपनिरीक्षक शिव गिरि,उपनिरीक्षक पेशकार यादव,उपनिरीक्षक बृजेश कुमार,पंकज सिंह,सोमपाल सहित अन्य मौजूद रहे।