यो यो हनी सिंह की बढ़ी मुश्किलें, ‘मैनिएक’ गाने को लेकर याचिका दायर

बॉलीवुड के मशहूर और पंजाबी सिंगर यो यो हनी सिंह की परेशानी बढ़ने वाली है. दरअसल, हाल ही में उनका ‘मैनिएक’ गाना रिलीज हुआ था, जिसको लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. इस गाने को लेकर एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. इसके साथ ही नीतू चंद्रा ने अश्लील भोजपुरी और हिंदी गानों पर पूरी तरह से रोक लगाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक, उनका तर्क है कि ये गाने स्कूल जाने वाली लड़कियों को असुरक्षित महसूस कराते हैं और इसके लिए सिंगर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. नीतू ने हनी सिंह के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है और उनपर मुकदमा कर दिया है.
इतना ही नहीं, खबर की माने तो, नीतू चंद्रा ने हनी सिंह के गाने ‘मैनिएक’ को भी घटिया बताया है.?
मामले में सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख दी गई है. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने कहा, ‘अश्लील भोजपुरी और हिंदी गाने बिहार में स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं का पीछा नहीं छोड़ रहे हैं और वे सड़क पर आंखें झुकाकर चलने को मजबूर हैं. इन गानों की वजह से महिलाएं घर में टीवी देखना भी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे गाने गाने वाले कई गायक आज प्रसिद्धि पा चुके हैं, जो समाज और देश के विकास में बाधा बन सकते हैं.’
हनी सिंह के नए गाने रोक की मांग?
एक्ट्रेस ने हनी सिंह के नए गाने ‘मैनिएक’ पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में कहा गया है कि सिंगर हनी सिंह के बनाए गाने ‘मैनिएक’ में काफी अश्लीलता है. इसमें औरतों को अश्लील ढंग से दिखाया गया है. उनका किसी प्रोडक्ट की तरह दिखाया गया है. औरतों को सेक्स सिंबल के रूप में दिखाया गया है. उन्होंने आगे यह भी कहा कि, ‘जब लड़कियां या महिलाएं सड़क पर सुरक्षित नहीं चल सकतीं, तो वे विकास के बारे में कैसे सोच सकती हैं ? अगर कोई सरकार शराबी पतियों से महिलाओं की सुरक्षा के लिए शराबबंदी का कानून बना सकती है, तो स्कूल और कॉलेज जाने वाली लड़कियों और महिलाओं के लिए इन अश्लील गानों पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा सकती ? मैं बिहार में इन गानों के बनाने और बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध चाहती हूं.’