महेशभारी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

गोंडा
गोंडा जिले के मुजेहना विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महेश भारी में अभिनव विकास समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जहां पर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि किसान उत्पादक संगठन के मुजेहना ब्लॉक अध्यक्ष राघवराम मिश्र ने किया। जहां पर सीएचसी मुजेहना के चिकित्सक के अलावा जिले से फिजीशिएयन, स्त्री रोग विशेषज्ञ की ओर से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाएं दी गई। कैंप में ब्लड प्रेशर,खून जांच जैसे शुगर, हीमोग्लोबिन,सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही गंभीर रूप से मरीजों को उच्च चिकित्सा केंद्रों को संदर्भित किया गया है। किशोरियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हेल्थ मैराथन का भी आयोजन किया गया जहां पर रामरंग वर्मा इंटर कालेज की बालिकाओं ने भाग लिया।इस दौरान संस्था के संरक्षक दिवाकर सिंह,स्टेट क्वार्डिनेटर एस आर गुप्ता सचिव विनय शुक्ल, सुरेश दत्त शुक्ला, सुशील श्रीवास्तव,आरके सिंह, अनिल मौर्य, चंद्रभान,अमित, राघवेन्द्र मिश्र अनिरुद्ध प्रताप मिश्र,डा आरडी वर्मा सहित अन्य स्थानीय लोग रहे।