मेरठ मे गुलदार के डर से अभिभावक बच्चों को नही भेज रहे स्कूल

गांव चौंधेड़ी में गुलदार द्वारा महिला को मार डालने के बाद वन विभाग ने क्षेत्र में छह पिंजरों का जाल बिछाया है। पांच ट्रैप कैमरे भी लगाए है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर की चहारदिवारी न होने अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतरा रहे हैं।
करीब पांच दिन पूर्व ही गांव चौंधेड़ी में खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला सुमन देवी को गुलदार ने शिकार बना लिया था।
वन विभाग गुलदार को ट्रेस करने हेतु सुबह पगमार्क को ट्रैक करने के लिए वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। ड्रोन कैमरा भी उड़ाकर गुलदार को सर्च किया। खेतों में काम कर रहे किसानों को मुखौटा वितरण किया।
वहीं गुलदार के हमले वाले स्थल से एक किलोमीटर दूर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर में चहारदिवारी नहीं है। विद्यालय के पास ही किसानों के खेत हैं जिसमें गन्ने की फसल खड़ी है।
विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों में गुलदार का भय बना हुआ है। विद्यालय में 58 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यालय में तीन अध्यापक हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अध्यापक ही निगरानी कर रहे हैं