बिहार

बिहार में 1 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद, किसानों को करना होगा यह काम …

बिहार में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो गई है. बिहार राज्य खाद्य निगम ने किसानों को एमएसपी के साथ बोनस देने की घोषणा की है. भारतीय खाद्य निगम बिहार के सभी 38 राजस्व जिलो में पर्याप्त खरीद / अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित करेगी तथा पूरे बिहार में 151 गेहूँ अधिप्राप्ति खरीद केंद्र खोल रही है।

15 जून तक चलेगी गेहूं खरीद

बिहार में इस बार 84 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान है. राज्य में गेहूं का औसत रकबा 25 लाख हेक्टेयर है और इस बार फसल अच्छी हुई है. रोहतास, मुझपहरपुर, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, सिवान, गया, सारण, नालंदा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, गोपालगंज, औरंगाबाद, बेगूसराय, पटना, दरभंगा इत्यादि जिलों में अधिक केंद्र स्थापित किये गये है. सरकारी मंडियों और क्रय केंद्रों पर गेहूं उपज की आज 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगी और यहां पर खरीद 15 जून 2025 तक चलेगी.

गेहूं किसानों को 2425 रुपये दाम

भारतीय खाद्य निगम के बिहार क्षेत्रीय प्रबंधक अमित भूषण कहा कि सरकार इस वर्ष गेहूं किसानों से 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगी और सम्बंधित किसान के खाते में उसी दिन समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान कर दिया जाएगा तथा किसान उत्पादक संघठन (FPO) को सरकार की भागीदारी करने के फलस्वरुप 27 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से कमीशन भी दिया जायेगा

बिहार राज्य खाद्य विभाग की जारी की हेल्पलाइन नंबर

अमित भूषण ने आगे बताया की सभी किसान भाइयों से अपील की कि वे अपना पंजीकरण कृषि विभाग के डी बी टी पोर्टल (https://dbtagriculture bihar gov.in/ पर अवश्य करवाए तथा सहकारिता विभाग के पोर्टल https://esahkari bih.nic.in/ पर गेहूं बेचने

आवेदन अवश्य करें । गेहू की खरीद आनलाइन माध्यम से पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी तथा किसान भाइयों को पंजीकरण में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो वे बिहार राज्य खादय विभाग की हेल्पलाइन 18003456194 अथवा सहकारिता विभाग की हेल्पल

18001800110 पर निःशुल्क संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर किसान उत्पादक संघठनों के समर्थक संघठन जैसे नाबार्ड, राष्ट्रिय सहकारीविकास परिषद् एवं नाफेड के अधिकारी भी उपस्थित रहे लगभग 100 किसान उत्पादक संघठनो(FPO) के प्रतिनिधि उपस्थित थे जिनसे गेहूं खरीद प्रक्रिया में उसकीभागीदारी एवं देश के विकास में उनकी भूमिका के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button