गोंडा

पवित्र महाशिवरात्रि त्यौहार के मौके पर आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक द्वारा शिवालयों का भ्रमण कर सुरक्षा व श्रद्वालुओं की सुविधाओं का लिया गया जायजा

*गोंडा*
आज बुधवार को महाशिवरात्रि त्यौहार के अवसर पर आईजी देवीपाटन रेंज अमित पाठक द्वारा दुःखहरणनाथ मंदिर व श्री बालेश्वर मंदिर वंजीरगज का भ्रमण कर सुरक्षा, बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालय पर दर्शन व जलाभिषेक हेतु भारी संख्या में श्रद्धालुओं की संख्या के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। नियमित सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने व किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल निदान हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष वजीरगंज सहित कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे।

saamyikhans

former crime reporter DAINIK JAGRAN 2001 and Special Correspondent SWATANTRA BHARAT Gorakhpur. Chief Editor SAAMYIK HANS Hindi News Paper/news portal/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button