बिहार

जनजाति गोंड का जाति प्रमाण पत्र न जारी करना राजपत्र शासनादेश की घोर अवमानना

बलिया। मा.विशेष सचिव उ0प्र0 समाज कल्याण अनुभाग-3, शासनादेश 2 दिसम्बर 2024 द्वारा मा.प्रमुख सचिव समाज कल्याण अनुभाग-3 शासनादेश 3 नवम्बर 2021 द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया है का अनुपालन कराने की मांग को लेकर ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के नेतृत्व में आदिवासी जनजाति गोंड समुदाय के छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण-पत्र निर्गत होने तक अनिश्चितकालीन धरना 20 फरवरी 2025 को 25 वें दिन बलिया सदर मॉडल तहसील पर जारी रहा! धरना सभा को समर्थन करते हुए कुंवर सिंह महाविद्यालय के छात्र नेता रहे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव जैनेन्द्र पांडे मिंटू ने कहा कि शासनादेश होते हुए भी गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र न जारी किया जाना घोर अराजकता है! भारत के राजपत्र संविधान शासनादेश की अवमानना है! जिले के हर विद्यालयों, महाविद्यालयों में जनजाति गोंड समुदाय के छात्र पढ़ते हैं! हर हाल में गोंड छात्र नौजवानों का जाति प्रमाण पत्र जारी कर इनके साथ संवैधानिक न्याय किया जाना चाहिए! धरना में प्रमुख रूप से बच्चा लाल गोंड, सुरेश शाह, संजय गोंड, मनोज शाह, मैनेजर गोंड, विक्रम गोंड, सुमेर गोंड, आलोक गोंड, मुकेश गोंड, श्रीपति गोंड, दिनेश गोंड, संतोष गोंड, रघुनाथ गोंड, शिवकुमार गोंड, सिकंदर गोंड, दीपक गोंड भी रहे!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button