जानकारी
साइकिल चला कर नरेन्द्र यादव हरियाणा से पहुंचे महाकुंभ

नरेंद्र यादव बताते हैं कि उनका साइकिल से यात्रा का यह सफर 2021 में तब शुरू हुआ जब राम मंदिर के लिए एक ईंट और एक चांदी की शिला लेकर पहुंचे थे।
कहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर की शिला रखी गई तब और फिर जब मंदिर निर्माण के साथ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर भी अयोध्या गए थे। अब तक चार धाम पांच ज्योर्तिलिंग वैष्णोदेवी गंगासागर तक की यात्रा कर चुके हैं।
इस बार वह प्रयागराज में महाकुंभ के पावन अवसर पर त्रिवेणी से गंगाजल भरकर साइकिल को ही कांवड़ मान लिया है। महाशिवरात्रि पर गांव में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।