
नई दिल्ली:
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में पेरेंट्स पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद वह चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। इस विवाद के चलते राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने मामले का संज्ञान लेते हुए यूट्यूब को पत्र लिखा है।
रणवीर पर बढ़ा कानूनी शिकंजा
रणवीर इलाहबादिया की टिप्पणी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिससे वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज हो चुकी है। अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए यूट्यूब से जवाब मांगा है।
रणवीर ने मांगी माफी, कहा- कोई सफाई नहीं दूंगा
इस विवाद पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है और रणवीर की टिप्पणी की निंदा की है। मामला बढ़ता देख रणवीर ने माफी मांगते हुए कहा, “मैं अपनी टिप्पणी को लेकर कोई सफाई नहीं देना चाहता, बस तहे दिल से माफी मांगता हूं।”
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वीडियो जारी करते हुए कहा, “मेरा बयान अनुचित था और यह कॉमेडी नहीं थी। मैं कॉमेडियन नहीं हूं। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह इस्तेमाल करना चाहता हूं? तो मेरा जवाब है- बिल्कुल नहीं! मैंने गलती की और अब बेहतर बनने की कोशिश करूंगा।”
रणवीर ने आगे कहा, “मेरे पॉडकास्ट को हर उम्र के लोग देखते हैं और मैं ऐसा कंटेंट नहीं बनाना चाहता, जिससे किसी को ठेस पहुंचे। मैंने शो के मेकर्स से अनुरोध किया है कि वीडियो का आपत्तिजनक हिस्सा हटा दिया जाए। मैं सीख लेकर आगे बढ़ूंगा और अपने प्लेटफॉर्म का ज़िम्मेदारी से इस्तेमाल करूंगा।”
क्या है पूरा मामला?
रणवीर इलाहबादिया स्टैंडअप कॉमेडी शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में बतौर गेस्ट जज शामिल हुए थे। शो के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा-
“क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी, हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे? या फिर एक बार उनके इंटीमेट मोमेंट में शामिल होकर उसके बाद उन्हें कभी भी ऐसा करते नहीं देखना चाहोगे?”
रणवीर के इस सवाल पर ऑडियंस और अन्य जज हंसने लगे, लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें भारी आलोचना झेलनी पड़ी। लोग रणवीर को असंवेदनशील बताते हुए उनके खिलाफ #BoycottRanveer ट्रेंड करा रहे हैं।
रणवीर इलाहबादिया एक मशहूर पॉडकास्टर हैं और उनके शो में फिल्म, राजनीति, धर्म और बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। हालांकि, इस विवाद ने उनकी छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है। अब देखना होगा कि NHRC के इस कदम के बाद यूट्यूब क्या कार्रवाई करता है और रणवीर इस विवाद से कैसे निकलते हैं।