
दिल्ली से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर आ रही है जहाँ विधानसभा चुनाव दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों हार गये है.
केजरीवाल-सिसोदिया हारे, आतिशी जीती
बता दें की दिल्ली विधानसभा चुनाव में काफ़ी रोचक रिजल्ट सामने निकलकर आ रहा है केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चहरे हार गए हैं। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट से जीत दर्ज की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कौन किससे हारे ?
अरविंद केजरीवाल :
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविन्द केजरीवाल कों को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने हराया है। सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही अरविंद केजरीवाल लगातार पीछे चलते रहे। करीब दो घंटे वोटों की गिनती के बाद अरविंद केजरीवाल कुछ देर के लिए बढ़त बना पाए, लेकिन आखिरकार वह चुनाव हार गए।
मनीष सिसोदिया :
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कों भाजपा के तरविंदर सिंह ने हराया है जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 675 वोट से हारे हैं। भारत नगर मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
केजरीवाल की हार APP के लिए सबसे बड़ा झटका
AAP के तरफ से अरविंद केजरीवाल कों सीएम उम्मीदवार माना जा रहा था. केजरीवाल की हार को आम आदमी पार्टी के लिए सबसे बड़ा झटका लगा है. आप में केजरीवाल एक मात्र ऐसे चेहरा रहे जिनके नाम पर पार्टी को वोट मिलते रहे हैं। अब अरविंद केजरीवाल खुद चुनाव हार गए हैं ऐसे बड़ा सवाल है कि आम आदमी पार्टी का आगे क्या होगा ?