इसलामपुर थाना पुलिस पर नगर परिषद के टैक्स वसूली करने वाले दैनिक मजदूर ने बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है।

लोकेशन।नालन्दा
डेस्क।बिहार
नालंदा से मिथुन कुमार की रिपोर्ट
इसलामपुर थाना पुलिस पर नगर परिषद के टैक्स वसूली करने वाले दैनिक मजदूर ने बेरहमी से मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़ित रंजय कुमार उर्फ पिंटू कुमार ने सोमवार दोपहर एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित रंजय कुमार ने बताया कि वह नगर परिषद में ठेकेदार के अधीन रहकर कर(tax) वसूली का कार्य करते हैं। सोमवार को अचानक इसलामपुर थाना के एक दरोगा ने केवई रोड से जबरन पकड़कर थाना ले जाकर चार पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से थाना परिचार में ही बेरहमी से पिटाई कर दी। पीड़ित का कहना है कि उसके खिलाफ थाना में कोई भी मामला दर्ज नहीं है, फिर भी उसके साथ पिटाई की गई। पुलिस कर्मियों ने गुप्तांग अंग पर भी लाठियां से जबरदस्त पिटाई की है जिसका निशान गवाही दे रहा है। इस पूरे मामले को लेकर नालंदा के एसपी ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी को जांच का आदेश दे दिया गया है। मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की मांग करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की अपील की है। इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की भूमिका को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं, जिससे आम जनता में भी आक्रोश देखा जा रहा है। जिस तरह से नालंदा पुलिस के द्वारा मारपीट की गई है जिससे कही न कही पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है।
बाइट।रंजय कुमार पीड़ित
बाइट।पीड़ित की मां