आरा में अपराधियों का कहर, दो दिन के अंदर 7 लोगों को मारी गोली –

रिपोर्ट अमित सिंह
भोजपुर: बिहार के आरा में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही है. क्राइम कंट्रोल पर सवाल खड़ा होने लगा है. बीते दो दिन में 7 लोगों को गोली मारी गई है, जिसमे दो की मौत हो चुकी है. गुरुवार की देर रात हसनबाजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर में महज 5 हजार रूपय के लेकर विवाद में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई तो वहीं नगर थाना क्षेत्र के रमागढिया मोहल्ले में रौशन कुमार नाम के एक युवक को ताबड़तोड़ चार गोली मार जख्मी कर दिया गया.
दो दिन के अंदर 7 लोगों को मारी गोली ?
बता दें कि बुधवार के दिन भी एक युवक की गोली मार हत्या कर दी गई थी. उसके बाद अलग-अलग दो जगहों पर दो अन्य लोगों को गोली मार जख्मी कर दिया गया. वहीं गुरुवार को भी पूरे जिले में अपराधियों का तांडव देखने को मिला और अलग-अलग जगहों पर चार लोगों को गोली मारी गई, जिसमें तीन की जान बचा ली गई जबकि एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
युवक की गोली मारकर हत्या
मृतक हसनबजार थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहने वाला रामाश्रय चौधरी का पुत्र का पुत्र संतोष चौधरी उर्फ छोटन चौधरी था. मृतक के पिता ने बताया कि गांव के ही भूली चौधरी को वो कुछ पैसा उधार दिया था. उसके बाद जब भी मेरा बेटा पैसा मांगता था तो उनलोगों के द्वारा गाली गलौज कर भगा दिया जाता था.
“कल भी वो (संतोष चौधरी) पैसा मांगने भूली चौधरी के घर गया था. वहां भूली और मुन्ना सिंह पहले से मौजूद थे. जैसे ही मेरा बेटा गया वैसे ही वो लोग गाली गलौज करने लगे. मुना सिंह हथौड़ा से मेरे बेटे पर हमला कर दिया जबकि भूली ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा.एक गोली मेरे बेटे को लगी. वहीं उसकी मौत हो गई. हमलोग जब तक वहां पहुंचते तबतक वो लोग हत्या कर फरार हो चुके थे.”- रामाश्रय चौधरी, मृतक के पिता