राष्ट्रीय
बजट के 10 बड़े एलान सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आठवीं बार केंद्रीय बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े एलान किए हैं। सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है।
सरकार ने किसानों और युवाओं का बजट में खासा ध्यान रखा।सरकार ने आईआईटी पटना के विस्तार का एलान किया है। इसके अलावा पांच अन्य आईआईटी में अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।
आईआईटी में 6500 और मेडिकल कॉलेज में 75000 सीटें बढ़ाने की घोषणा भी की गई है।बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का एलान भी किया गया है। यह योजना 100 जिलों में शुरू होगी।इसमें लगभग 1.7 करोड़ किसानों को शामिल करने की योजना है।