मेरठ
मेरठ के लोहिया नगर में 17 वर्षीय युवक की रील बनाने के दौरान टंकी से गिरकर मौत

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सोशल मीडिया पर रील बनाना एक युवक की जान पर भारी पड़ गया। लोहिया नगर थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय अनिकेत करीब 150 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर रील बना रहा था।
इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया। गंभीर चोटों के चलते उसे अस्पताल भर्ती कराया गया।जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मोहनपुरी सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी अनिकेत अपने मामा के घर लोहिया नगर आया हुआ था। वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल था।
उसीदौरान ऊंची पानी की टंकी पर चढ़कर वीडियो बनाने लगा। रील रिकॉर्डिंग के दौरान संतुलन बिगड़ने से उसका पैर फिसल गया और वह सीधा नीचे आ गिरा।