
लोकेशन।नालंदा
डेस्क।बिहार
बीते 23 जनवरी को हुए लूटकांड का दीपनगर पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। दरअसल कल्याणपुर निवासी विजय सिंह ने दीपनगर थाने में सूचना दी थी कि जब वह एनएच-20 पर कंचनपुर गांव स्थित किचनी पुल के पास से गुजर रहे थे, तभी एक चार पहिया वाहन से आए तीन अज्ञात अपराधियों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रुकवाया। अपराधियों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर हथियार का भय दिखाया और उनके पास से दो लाख रुपये नकद और एक मोबाइल छीन लिया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 के नेतृत्व में दीपनगर थाना और जिला आसूचना इकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर 60 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में मोहम्मद अनाम, शमीर आलम और अरमान को पटना से गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से लूटी हुई एक लाख 69 हजार तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा