
गोंडा
मंगलवार को आईजी देवीपाटन रेंज गोण्डा अमित पाठक द्वारा देवीपाटन परिक्षेत्र के जनपदो में चलाये जा रहे अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत जनपद गोण्डा के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था एवं अतिक्रमणमुक्त स्थिति का जायजा लिया गया। आईजी अमित पाठक द्वारा शहर के गुरु नानक चौक, एलबीएस तिराहा एवं अन्य तिराहों पर यातायात व्यवस्था व अतिक्रमण की स्थिति का जायजा लिया गया। शहर क्षेत्र में सुगम व सुचारु रूप से यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया कि शहर क्षेत्र को प्रत्येक दशा में जाम की समस्या व सड़क की पटरियों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों,बिना हेलमेट/बिना सीट बेल्ट चलने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध जुर्माना करें व बाजार क्षेत्र में प्रतिदिन पैदल गस्त किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा बेतरतीब खडे़ ईरिक्शा व अन्य वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को दिये।
आईजी अमित पाठक द्वारा स्वयं खडे़ होकर कई वाहनों का चालान कराया गया।