अन्यजानकारी

रेडियो सिटी ने शहर की हस्तियों को सिटी एक्सीलेंस सम्मान से किया सम्मानित 

दैनिक जागरण समूह के रेडियो सिटी 91.9 एफम द्वारा शुक्रवार को होटल रैडिसन ब्लू में सिटी एक्सीलेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

इसमें शहर के उन चुनिंदा शिक्षाविदों , चिकित्सको , समाजसेवी और उद्योगपतियों को सम्मानित किया गया जो अपने सामाजिक और व्यवसायिक कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर के महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव और गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अतिथिद्वय ने रेडियो सिटी 91.9 के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सम्मानित ब्यक्ति और प्रोत्साहित होता है और सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देता रहता है। कुलपति महोदया ने बताया कि गोरखपुर में हर क्षेत्र बड़ा करने का असीम सम्भावना है , बस जरुरत है कि हमें उस दिशा में सकारात्मक पहल करें।

इस मौके पर रेडियो सिटी के एवीपी डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी ने कार्यक्रम के बारे में बताया। लोकेशन हेड श्रीदेव त्रिपाठी और रीजनल प्रोग्रामिंग डायरेक्टर अरुण भट्ट ने अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।

कार्यक्रम का संचालन आरजे प्रीति और आरजे प्रतीक ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया , ऑटोमोबाइल पार्टनर डीपी हीरो , सह प्रायोजक बैंकिंग पार्टनर सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया , और मनीष जैन तथा डिजिटल पार्टनर लोकल न्यूज़ गोरखपुर थे। कार्यक्रम में एसबीआई गोरखपुर के डीजीएम कुमार आनंद , रीजनल मैनेजर जितेंद्र कुमार , मनीष जैन आदि उपस्थित थे। रेडियो सिटी से मनिन्द्र, शैवाल श्रीवास्तव , रुचिर तिवारी, विनय, राजकिशोर आदि उपस्थित रहे। प्रसनजीत और उनकी टीम ने अपने संगीत की प्रस्तुति से लोगों को आनंदित कर दिया।

इन्हें मिला सम्मान : अजय शाही, प्रोफ श्रीवर्धन पाठक, प्रोफ हर्ष सिन्हा , प्रोफ वीके पांडेय , शोभित मोहन दास , आर्किटेक्ट आशीष श्रीवास्तव, श्रीमती जानकी मिश्रा , डॉ वत्सल खेतान , डॉ हेली खेतान , डॉ ऋषभ गोयल , नितीश सोलंकी एडवोकेट , रंगेश भारद्वाज , संजय पांडेय , डॉ अंकिता पुंडीर, डॉ आकाश सिंह , डॉ विवेक मिश्रा , नितिन श्रीवास्तव , हितेश पांडेय , इंजी ओपी गुप्ता , अंकित गुप्ता, संदीप सिंह , गौरव सिंह , श्रीमती माधुरी तिवारी, डॉ सच्चिदानंद यादव , ईशा विश्वकर्मा , अभिषेक मिश्रा, मणि सिंह , प्रवीण कुमार तिवारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button