
जन समस्याओं का निस्तारण हो रहा है प्रभावित*
*तीन जनवरी को जारी हुआ तबादला आदेश, लेकिन सभी तक जॉइनिंग का इंतजार*
*गोण्डा*
जिले में जिला पूर्ति अधिकारी (डीएसओ) का पद कई दिनों से खाली पड़ा है। शासन ने तीन जनवरी को तबादला आदेश जारी किया था, जिसमें गोंडा जिले के लिए कुंवर दिनेश प्रताप सिंह को नियुक्त किया गया। बावजूद इसके, अब तक उन्होंने जिले में कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इस कारण राशन वितरण प्रणाली और राशन कार्ड धारकों से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण में गंभीर ढिलाई देखी जा रही है।जिले में जिला पूर्ति अधिकारी के अनुपस्थिति में कार्यक्षमता बुरी तरह प्रभावित हुई है। वर्तमान में क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी को अस्थायी चार्ज देकर काम चलाया जा रहा है, लेकिन इससे जनता की समस्याओं का समाधान सही तरीके से नहीं हो पा रहा।बुधवार को बड़ी संख्या में राशन कार्ड धारक जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और कई परेशान लोग शामिल थे। घंटों इंतजार के बाद भी उन्हें समाधान नहीं मिल सका। लोगों ने बताया कि कार्यालय में अधिकारी न होने के कारण उनकी समस्याएं लटकी हुई हैं।गौरतलब है कि इससे पहले जिले के पूर्व जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडे का तबादला कुशीनगर जिले के लिए किया गया था। उन्होंने कार्यभार देकर जिले को छोड़ दिया, लेकिन उनके स्थान पर नियुक्त कुंवर दिनेश प्रताप सिंह ने अभी तक जॉइन नहीं किया है। राशन कार्ड धारकों का कहना है कि जिला पूर्ति अधिकारी की अनुपस्थिति के चलते उन्हें बार-बार कार्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी कष्टदायक बन गई है। राशन वितरण में आने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द नए जिला पूर्ति अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की है, ताकि राशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान समय पर हो सके और उन्हें राहत मिल सके।