अन्यउत्तर प्रदेशजानकारी
कचहरी के बाहर चैंबर में वकील पर फायरिंग चार हमलावरों को पकड़ा

बरेली में कचहरी के बाहर वकील राजाराम सोलंकी के चैंबर में घुसकर चार युवकों ने फायरिंग कर दी। जिस समय गोली चली अधिवक्ता का बेटा राजेश सोलंकी भी चैंबर में मौजूद था। गोली अधिवक्ता के पीछे की तरफ दीवार में लगी। अधिवक्ता बाल-बाल बचे।
पुलिस का कहना है कि अधिवक्ता के बेटे से रंजिश में युवकों ने गोली चलाई है। युवकों को हिरासत में लेकर इसकी जांच कर रहे हैं। घटना कचहरी परिसर के बाहर स्थित अधिवक्ता के चैंबर में करीब तीन बजे हुई।
युवक ने तमंचा निकालकर युवक ने गोली चलाई। वकील ने अपना बचाव करते हुए युवक का हाथ दूसरी तरफ कर दिया। जिसकी वजह से गोली दीवार में जाकर लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के चैंबरों में मौजूद वकीलों ने युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।