अन्यगोंडाजानकारी

नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में 15 बाईक व तीन शातिर चोर गिरफ्तार 

गोण्डा.

नगर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में ऑटो लिफ्टर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए,पुलिस टीम ने चोरी की 15 बाइक के साथ गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जनपद में बाइक चोर जमकर धमाचौकड़ी मचा रहे हैं।रोज रोज होने वाली बाइक चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिसधीक्षक विनीत जायसवाल ने एसओजी टीम को इन शातिरों की धरपकड़ के लिए लगाया था। गुरुवार की सुबह करीब चार बजे एसओजी टीम को सूचना मिली कि बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर कटहा घाट रोड की तरफ से जेल रोड होते हुए अम्बेडकर चौराहे की तरफ जा रहे है। इस पर एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता ने नगर कोतवाली पुलिस के साथ घेराबंदी करते हुए जेल रोड पावर हाउस के पास बैरिकेडिंग कर आरोपियों को दबोच लिया।पकड़े गए शातिर आरोपियों में एक बलरामपुर व दो गोंडा जनपद के रहने वाले हैं।

घटना का खुलासा करते हुए एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से चोरी की 15 बाइक बरामद की गयी है। आरोपी राजा सोनी मथुरा बाजार थाना ललिया जनपद बलरामपुर का रहने वाला है जबकि दुर्गेश मिश्रा सिंहपुर थाना कटरा बाजार जनपद गोण्डा व अभिषेक तिवारी निवासी दलपतपुर थाना मोतीगंज जनपद गोण्डा के हैं। सभी के खिलाफ चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस खुलासे में नगर कोतवाली के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अरविन्द यादव, प्रभारी सर्विलांस अनुज त्रिपाठी, अविनाश सिंह, विकाश गुप्ता, विपुल कुमार पाण्डेय, उदित वर्मा, हेड कांस्टेबल राकेश सिंह, रणधीर सिंह, अमित पाठक, अरूण यादव, महेन्द्र यादव, कांस्टेबल आदित्य पाल व लोकेश नागर शामिल रहे।

नेपाल से जाकर बेंचते थे बाइक

एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने एक संगठित गिरोह बना रखा है और गोंडा बस्ती समेत आसपास के जनपदों में घटना को अंजाम देते हैं। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जिले के आशीर्वाद हॉस्पिटल, महिला जिला अस्पताल व बभनान रेलवे स्टेशन समेत अन्य कई स्थानों से बाइक चोरी की थी। वह चोरी की बाइक को डीसीएम के जरिए नेपाल ले जाकर बेंचते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button