
गोंडा
डीआईजी देवीपाटन मंडल के आदेश पर धानेपुर पुलिस ने तत्कालीन नायब तहसीलदार समेत 7 लोगों के विरुद्ध कूटरचित व धोखाधड़ी तरीके से दूसरे के नाम से दर्ज जमीन को हड़पने विरोध करने पर मारपीट की धमकी देने के आरोप में बीएमएस की धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2), 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार राय ने बताया कि वादी राम पियारे पुत्र जगन्नाथ उम्र 74 वर्ष ने डीआईजी देवीपाटन मंडल व पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि तत्कालीन नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार की मिलीभगत से राजाराम पुत्र रामलाल निवासी वेदीपुरवा मौजा कालिंजर थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर, राजकुमारी पुत्री मंगल प्रसाद, सवारे पुत्र मेहीलाल निवासीगण त्रिभुवन नगर ग्रांट, बाबादीन पूर्व प्रधान पिता अज्ञात निवासी करियापुरवा थाना धानेपुर, सावल पुत्र अज्ञात निवासी धानेपुर, ननकू पुत्र नंदा निवासी काशीपुरवा थाना धानेपुर व तत्कालीन नायब तहसीलदार नाम पता अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।