क्राइम
बागपत में पति-भाई ने काटा सुमन का गला दोनों आरोपी गिरफ्तार

बिनौली में घर के अंदर दरांती से गला रेतकर मौत के घाट उतारी गई सुमन की हत्या में उसकी मां कुसुम और बुआ जग्गो भी शामिल मिली।
इनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। चौकीदार ने बताया कि गांव की सुमन का नीरज के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। सुमन की शादी 23 नवंबर को कृष्ण निवासी जिला सोनीपत हरियाणा के साथ कर दी। चार दिन पहले सुमन अपने घर से नीरज के पास चली गई