अंतरराष्ट्रीय
इजरायल के 120 सैनिकों ने ईरान की मिसाइल फैक्ट्री तीन घंटे में उड़ा दी

इजरायल ने चार महीने पहले सीरिया में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था। जिससे ईरान के पसीने छूट गए। ईरान ने सीरिया में एक मिसाइल फैक्ट्री का निर्माण किया था।जिसे इजरायली सेना ने तबाह कर दिया।
इस सैन्य मिशन को इजरायल ने ऑपरेशन मेनी वेज नाम दिया था। इस मिशन के तहत इजरायली वायुसेना के 120 एलीट कमांडो की एक स्पेशल यूनिट ने सीरिया में दाखिल होकर ईरान की मिसाइल फैक्ट्री को तबाह कर दिया।
ईरान ने पश्चिमी सीरिया के मस्फया इलाके में पहाड़ खोदकर अंडरग्राउंड मिसाइल फैक्ट्री बनाई थी। यहां से मिसाइलें तैयार कर हिजबुल्लाह और असद की सेना को दिया जाता था।