अंतरराष्ट्रीय
इजरायल के हवाई हमले में डीजीपी समेत 37 फलस्तीनियों की मौत

इजरायल का गाजा पट्टी में हमला। इजराइल ने गाजा में एक शरणार्थी क्षेत्र समेत कई जगहों पर हवाई हमले किए।
इसमें गाजा पुलिस के डीजीपी और उनके सहायक समेत 37 फलस्तीनी मारे गए। महिलाओं और बच्चों समेत 11 लोग अल-मवासी में मारे गए।
इस जिले में विस्थापित परिवारों को शरण देने के लिए शिविर लगाए गए है।हमले में गाजा के डीजीपी महमूद सलाह और उनके सहयोगी हुस्साम शाहवान मारे गए।