पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा नववर्ष की रात्रि 1:00 बजे से 3:00 बजे तक चलाया गया “ग्रैंड चेकिंग अभियान” । स्वयं भ्रमणशील रहकर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का लिया जायजा, पुलिस पिकेट आदि को चेक कर संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गोंडा
पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा नव वर्ष के अवसर पर रात्रि गस्त कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया गया। एस पी द्वारा प्रमुख चौराहों, तिराहों, सर्राफा मार्केट, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों का भ्रमण करते हुए पुलिस पिकेट आदि को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया। रात्रि गस्त के दौरान आमजनमानस से जनसंवाद स्थापित कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया गया। साथ ही बताया गया कि नववर्ष के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए संवेदनशील स्थलों पर सी०सी०टी०वी० कैमरों से निगरानी की जा रही है। आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग लगातार की जा रही है। जनपद के बार्डर एरिया पर पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। *जनपदीय पुलिस द्वारा रात्रि 1ः00 बजे से 3ः00 बजे तक ग्रैंड चेकिंग अभियान चलाया गया । जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों तथा जनपद के बार्डर एरिया मे बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों को चेक किया गया।*