अन्यउत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारी

कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति एवं जिला अस्पताल की कुव्यवस्था के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) का धरना प्रदर्शन

गोण्डा

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) का धरना प्रदर्शन जिला अस्पताल गोंडा गेट पर जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति सहित अस्पताल की कुव्यवस्था को लेकर मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के पूर्व धरने को संबोधित करते हुए सीपीआईएम जिला मंत्री कामरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि पिछले चार वर्षों से जिला अस्पताल में कोई भी हृदय रोग विशेषज्ञ की तैनाती नहीं है और चालीस लाख की आबादी खतरे में जीने पर विवश है गत वर्ष 2023 के दिसम्बर माह में मुख्य चिकित्साधिकारी गोंडा के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित ज्ञापन *भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)*  गोंडा बलरामपुर द्वारा दिया गया था। बहुत ही अफ़सोस है कि आम जनता के पक्ष में उठाए गए इस स्वास्थ्य के अति आवश्यक मुद्दे पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई नहीं दिया गया। कॉमरेड अमित शुक्ला ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि ये ध्यानाकर्षण हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हम लोग कर रहे हैं अगर समय से ये मांगे न पूरी हुई तो अनिश्चित काल मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा। धरने में पवन कुमार, के प्रसाद, दाया देवी, बंटी, दिनेश कुमार साजन सलमानी , विनीत, स्वामीनाथ, राजेश आदि शामिल रहे। मांगो में मुख्य मांगे बाबू ईश्वर शरन चिकित्सालय गोण्डा में तत्काल हृदय रोग विशेषज्ञ ( कार्डियोलॉजिस्ट) की नियुक्ति किया जाय। गत वर्ष 2023 में भी इस आशय हेतु ज्ञापन दिया गया था ,

बाबू ईश्वर शरन चिकित्सालय गोण्डा में संचालित डायलिसिस केंद्र जिसमें कोई भी नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है केवल टेक्नीशियन के माध्यम से ही मरीजो का डायलिसिस हो रहा तथा अपशिष्ट पदार्थों की निकासी का समुचित प्रबंधन नहीं है इन समस्याओं पर तत्काल ध्यान दिया जाए , जिला महिला चिकित्सालय गोण्डा में महिला चिकित्सक एवं एनेस्थीसिया चिकित्सक की संख्या बढ़ाई जाय जिससे चौबीसों घंटे इमर्जेंसी ऑपरेशन हो सके , विगत कई महीनों से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन को ठीक करा कर संचालित किया तथा बाहर से कराए जा रहे मरीजों के सीटी स्कैन तुरन्त रोक लगाई जाय , चिकित्सालय परिसर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाय जिससे इमरजेंसी चिकित्सा पाने वाले मरीजों को पहुंचने में होने वाली परेशानी से बचा जा सके , सभी जांच निःशुल्क उपलब्ध कराई जाय तथा आवश्यक , अति आवश्यक एवं जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाय तथा मरीजों को बाहर की जांच व बाहर की दवाएं लिखने पर तत्काल रोक लगाई जाय।

अव्यवस्थित पैथोलॉजी को दुरुस्त किया जाय तथा एक्सरे प्लेट की सप्लाई सुनिश्चित किया जाय क्योंकि मरीजों को उनके मोबाइल में एक्सरे की फोटो खींच कर दी जा रही है। बहुत से मरीजों को जिनके पास एंड्रॉयड फोन नहीं हैं उनको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या बाहर से एक्सरे करवाना पड़ रहा है।

बाबू ईश्वर शरन चिकित्सालय गोण्डा में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस के मरीजों को चिकित्सालय में भर्ती कर निजी चिकित्सालय जैसा उपयोग करने वालों पर तत्काल कार्यवाही किया जाय

, संविदा पर कार्य कर रहे आयुष चिकित्सकों को समान कार्य के समान वेतन के नियम का पालन किया जाय तथा नियुक्ति के बाद से वेतन बढ़ोत्तरी में हुई विसंगतियों को दूर करते हुए एलोपैथी चिकित्सकों की भांति वेतन दिया जाय, ईपीएस 95 के अन्तर्गत आने वाले सभी कर्मियों को आयुष्यमान हेल्थ कार्ड दिया जाय तथा कर्मचारी राज्य बीमा (ESI) से आच्छादित कर्मियों के लिए अलग से चिकित्सक की नियुक्ति किया जाय, बाबू ईश्वर शरन चिकित्सालय गोण्डा परिसर में स्थित टीबी क्लीनिक के सामने व्याप्त गंदगी एवं कूड़े को तत्काल साफ कराया जाय तथा परिसर में ही स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर के पीछे बने मोर्चरी को कहीं अन्यत्र स्थानांतरित किया जाय क्योंकि सखी वन स्टॉप सेंटर में रह रहीं बालिकाओं/ महिलाओं पर लाशों को देखकर व रुदन चिल्ल सुनकर बहुत बुरा मानसिक दुष्प्रभाव पड़ रहा है , पोस्टमार्टम के लिए किए जा रहे अवैध वसूली को तत्काल बन्द कराया जाय तथा मोर्चरी से पोस्टमार्टम हाऊस तक निःशुल्क वाहन उपलब्ध कराया जाय आदि मांगे शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button