एससीपीएम कॉलेज ऑफ नर्सिंग का 17वां दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
पी एन मिश्रा की रिपोर्ट
गोंडा
एससीपीएम ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एंड एजुकेशन के तहत संचालित एस.सी.पी.ए. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल साइंसेज ने आज अपने एएनएम, जीएनएम और बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 17वें दीप प्रज्वलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। यह आयोजन न केवल एक शैक्षणिक अनुष्ठान है, बल्कि नर्सिंग शिक्षा के उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने का प्रतीक भी है।
कार्यक्रम का शुभारंभ एससीपीएम ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे राष्ट्रगीत से हुआ। इसके बाद प्रार्थना गीत और नृत्य ने समस्त उपस्थितजनों को प्रेरित किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में चेयरमैन एससीपीएम ग्रुप डॉ ओएन पांडे एवं विशेष अतिथि के रूप में अध्यक्ष एससीपीएम ग्रुप श्रीमती अलका पांडे ने छात्रों और अतिथियों का मार्गदर्शन किया।
दीपप्रज्वलन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रश्मि वर्मा ने दीप प्रज्वलित करते हुए ज्ञान और सेवा का संदेश दिया और बताया कि नर्सिंग को विश्व में सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा के रूप में देखा जाता है। रोगियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से राहत पहुचाने में नर्सो का योगदान हमेशा से ही महत्वपूर्ण माना गया है। संस्थान के चेयरमैन डा0 ओ0 एन0पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य क्षेत्र में सहायक के तौर पर नर्सेज के योगदान को जितना सराहा जाये उतना कम है। नर्सेज अपने पेशे को बखूबी निभाती हैं और स्वास्थ्य व चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ हैं। संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती अलका पाण्डेय ने कोरोना काल के उन दिनों को याद किया जब भयावह माहौल में नर्सो ने अस्पतालों में मरीजों का इलाज व सेवा में जान की बाजी लगा दी थी , कोरोना काल में विश्व भर में मरीजों की सेवा करते हुए नर्सो ने अपनी जान भी गाई थी। संस्था के निदेशक श्री अजिताभ दूबे ने बताया कि आज किसी भी अस्पताल को बिना नर्स के चला पाना नामुमकिन है, अस्पताल की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होती है। संस्थान के प्रशासक श्री धीरज कुमार दूबे ने इस आयोजन के लिये संस्थान की प्राचार्या डा0 कलईसेल्वी जेवियर एवं अन्य समस्त स्टाफ को अभार व्यक्त कर कहा कि इस तरह के अयोजनों के लिये हमारी संस्था सदा ही तत्पर रहती है एवं भविष्य में भी सहयोग करती रहेगी। इसके अलावा, संस्थान के प्रबंध निदेशक डा. आयुष पाण्डेय और सेक्रटरी डा. आयुषी पाण्डेय समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहे। संस्थान के उप प्राचार्य डा0 एस बालाचन्द्रन ,ने दीप प्रज्वलन समारोह में पर प्रकाश डाला।
छात्रों ने शपथ ग्रहण कर नर्सिंग के मूल सिद्धांतों और सेवा भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस क्षण ने हर उपस्थितजन को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर नर्सिंग स्टूडेंट ने संदेश दिया और समर्पण गीत गाकर नर्सिंग को एक महान पेशा मानने की भावना को और भी मजबूत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और प्राचार्या डॉ. ए. कलईसेल्ची जेवियर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को उनके निरंतर प्रयासों के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम में डा0 के0 के0 मिश्रा, नर्सिंग की प्राचाय डा0 कलईसेल्वी जेवियर , एस.सी.पीएम. फार्मेसी के प्रचार्य डा0 तारकेश्वर प्रसाद शुक्ला, एस.सी.पीएम. आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज की प्रचार्या डा0 सिम्पल चौहान, पैरामेडिकल विभाग के उपप प्राचार्य डा0 मन्दीप कुमार सिंह , श्रीमती मेनका दूबे, श्रीमती गीता दूबे, श्रीमती सत्याप्रीती, श्रीमती एम. मायलू , श्रीमती जया बुलया, श्रीमती टीना जैकब, श्रीमती ऊषा रानी, श्रीमती विद्या रानी, प्रशान्त , लख्मीचन्द आदि स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।