गोण्डा
विकास खंड मुजेहना के ग्राम पंचायत खौदी के खम्हरिया स्थित मंदिर पर सप्तम दिवसीय श्री राम कथा का शुभारंभ के लिए आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई डीजे की धार्मिक भावनाओं वाले मधूर गीत पर महिला पुरुष बच्चों थिरकते रंग अबीर-गुलाल उड़ाते संत आश्रम सोनबरसा पोखरा ज्वाला माई मंदिर पोखरा में कलश भरकर अलावल देवरिया बग्गी रोड बाजार होते हुए खम्हरियागांव तक निकाली गई। कार्यक्रम आज दिनांक 18 दिसंबर से आगामी 25 दिसम्बर तक शाम 5बजे से 8 बजे तक पूज्य कथा व्यास डा संत सरण त्रिपाठी महराज द्वारा अमऋतमय ज्ञान दर्पण कथा रसपान कराएंगें।कथा समापन पूर्णाहुति हवन पश्चात बिशाल ब्रह्म भाज भंडारा भोज के साथ होगा समापन।