अंतरराष्ट्रीय
रूसी और सीरियाई लड़ाकू विमान की लगातार बमबारी से 25 लोगों के मारे जाने की खबर
सीरिया में अलेप्पो पर विद्रोहियों के कब्जे और हामा प्रांत व अन्य क्षेत्रों में उनके बढ़ने से गतिविधियां तेज हैं।
विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में रूसी और सीरियाई लड़ाकू विमान लगातार बमबारी कर रहे हैं। बमबारी में अबतक 25 लोगों के मारे जाने की खबर हैं ।
जमीनी जवाबी कार्रवाई में 400 विद्रोहियों को मारने का सरकारी सेना ने दावा किया है।