मेरठ
भूकंप और अन्य आपदा की रोकथाम के लिये मंगलवार को होगी 35 ज़िलों के ऑफिसर की बैठक

मेरठ डेस्क सदिया
भूकंप और अन्य आपदा की रोकथाम और बचाव पर कार्यशाला के लिए मंगलवार को 35 जिलों के अफसरों की बैठक होगी। इस दौरान अधिकारियों को भूकंप और अन्य आपदा से बचाव और राहत के संबंध में बात की जाएगी ।
मंगलवार सुबह 11 बजे यह बैठक मेरठ कैंट के अस्पताल के पास होगी। बैठक में मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर,समेत 35 जिलों के अधिकारी शामिल होंगे।