मेरठ
मेरठ लगातार बारिश ने शहर को किया हाल से बेहाल !

मेरठ डेस्क सदिया
तीन दिन से लगातार जारी बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी। तीन दिन से लगातार जारी बारिश ने पुराने शहर की गलियों से लेकर बाजारों मे जलभराव कर दिया। वहीं दिल्ली रोड पर रैपिड रेल के काम के चलते पूरी मेन रोड जगह जगह ब
बारिश के पानी मे डूबी दिखी।
शहर के पुराने घंटाघर, खैरनगर, जलीकोठी में दो दो फुट पानी भरा रहा । शहर की ज़्यादातर सभी सडक़ों से लेकर पुराने शहर की गलियां और मोहल्लों में कई कई फुट पानी भर गया। तीन दिन से जारी बारिश ने यह दिखा दिया की नगर निगम ने बारिश से निपटने के लिए कोई काम नहीं किया।