नगर पंचायत धानेपुर स्थित राम लीला मैदान का होगा कायाकल्प, रखी गयी आधारशिला

जनपद के नगर पंचायत धानेपुर में आज दोपहर बाद रानी गीता देवी व मेहनौन विधायक विनय दिवेदी ने संयुक्त रूप से कायाकल्प की आधारशिला रखी . राम लीला मैदान के सौन्दर्यीकरण के लिए रानी गीता देवी पाण्डेय ने विधिवत् पूजा पाठ किया तथा फीता भी काटकर मौजूद लोगों को मिष्ठान भी वितरण किया इस दौरान विधायक मेहनौन ने जानकारी दी कि इस रामलीला मैदान में रंगमंच हाल तथा एक कमरा व दर्शकों हेतु वृहद् छाजन का भी निर्माण कार्य कराया जायेगा तथाचहार दीवारी के साथ शीतल पेय जल सहित लाईट की पूरी व्यवस्था भी रहेगी ताकि राम लीला मंचन और अन्य कोई सास्कृतिक कार्यक्रम सुगमता से संपन्न हो सके . वहां मौजूद राम लीला कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि आज तक बीते कई दशक से इस मैदान में राम लीला का मंचन दशहरा आदि कार्यक्रम निर्बाध रूप से होते रहे कार्यक्रम में कई माननीय शामिल हुए लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया आज हम सभी नगर वासियों का सपना पूरा करने का काम विधायक जी ने किया है और इस एतिहासिक कार्य के लिए विधायक जी का नाम स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगा. अंत में भैया आदित्य प्रताप पाण्डेय के जयघोष के साथ ही मेहनौन विधायक व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम की तथा रानी गीता देवी पाण्डेय की लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा भी की . इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंशाराम वर्मा, राजीव पाण्डेय राज सदन मुजेहना मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,पूर्व जिला मंत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला,मुजेहना ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी, खेमराज मिश्रा, अनुज मिश्रा दद्दन मिश्र , मनीष तिवारी समेत सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।