POLITICSउत्‍तर प्रदेशगोंडाजानकारीपाठकनामाविचारसामयिक हंसस्वास्थ्य

एजुकेटर की भर्ती का आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन सीटू ने किया जमकर विरोध

जिला मुख्यालय पर आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने किया धरना प्रदर्शन

प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा :  आंगनवाड़ी कर्मचारी यूनियन उत्तर प्रदेश ( सीटू) गोण्डा द्वारा धरना प्रदर्शन जिला पंचायत टिन शेड कचेहरी में किया गया जिसकी अध्यक्षता नीलम श्रीवास्तव, कुसुम तिवारी व सलमा परवीन के अध्यक्ष मंडल द्वारा तथा संचालन कॉमरेड रानीदेवी पाल ने किया। धरने को संबोधित करते हुए यूनियन की प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष कॉमरेड मीनाक्षी खरे ने कहा कि यूनियन किसी भी कीमत पर आईसीडीएस का निजीकरण वा कमज़ोर नहीं होने देगा हम संघर्ष करेंगे और जीतेंगे। धरना को एटक प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड सत्य नारायण तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार बाल विकास विभाग को निजी हाथों में देने की तैयारी करके आमजनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है राज्य कर्मचारी महासंघ अपने पूरे ताकत के साथ आंगनवाड़ी कर्मचारियों के साथ एकजुटता के साथ खड़ा रहेगा । सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन (ईसीसीइ) भर्ती पूरी तरह से ऑउटसोर्स है जिसमें उच्च स्तर का भ्रष्टाचार शामिल है तथा आंगनवाड़ी कर्मचारियों एवं सहायिकाओं को हटाने की साजिश है जिसे किसी भी तरह से बर्दास्त नही किया जायेगा ।कॉमरेड रानीपाल ने कहा कि अब अगला पड़ाव प्रदेश स्तर पर एजुकेटर भर्ती का विरोध यूनियन द्वारा किया जायेगा। कुसुम तिवारी ने कहा कि सभी संगठनों को अब एक साथ आकर इस संघर्ष को आगे बढ़ाने की जरूरत । धरने को किसान सभा के अमित शुक्ला राधाकुमारी, सुनीता देवी, गिरिजावती मौर्या, ममता कश्यप आदि ने संबोधित किया । धरने के बाद जिलाधिकारी कार्यालय पर यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया हुआ तथा अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया । धरना प्रदर्शन में ननका देवी, पुष्पा आर्या, सुषमा, रामावती, अशोककुमारी, रेशम सिंह, मालती देवी, चंदा, गुड़िया देवी, संगीता देवी, जगपता, मुन्नी सिंह, नीरजा शुक्ला, मंजुलता यादव, सुशीला देवी, मीना तिवारी, प्रमिला पांडेय, सुनीला देवी, मिथलेश निर्मला देवी सहित सैंकड़ों आगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका शामिल रहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button