उत्तर प्रदेशक्राइमगोंडाजानकारीपाठकनामाविचारसामयिक हंस
राशन कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए दो महिलाओं का बैंक खाता किया साफ़

प्रेम नारायण मिश्र/गोंडा : राशन कार्ड बनाने के नाम पर दो महिलाओं से धोखाधड़ी करते हुए अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके खातों से रुपया निकल लिया गया।
मामला थाना क्षेत्र धानेपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दुल्हापुर बनकट के आनंद नगर चौराहा निवासी गुड्डन पत्नी शिव पूजन व उनकी देवरानी अनीता पत्नी शंकर के घर पर दो व्यक्ति राशन कार्ड में नाम बढ़ाने के नाम पर आए और उनका आधार कार्ड बैंक पासबुक सारी चीज लेकर और साथ में लिए हुए मशीन से अंगूठा लगाकर उनके खाते से सारा रुपया निकल लिया। दोनों पीड़ितों ने थाना धानेपुर पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। संबंध में थाना अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि ताहिर मिली है जांच पड़ताल कार्यवाही की जा रही है।