21 की उम्र में 61वीं UPSC रैंक, सबसे कम उम्र की IAS बन रच दिया इतिहास।

कई युवा सालों तक मेहनत करते हैं और दुनिया की सबसे कठिन मानी जाने वाली यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में स्थान नहीं बना पाते हैं। लेकिन कुछ ऐसे प्रतिभाशाली होते हैं कि कम उम्र में इस परीक्षा को क्रैक कर इतिहास रच देते हैं। आज हम आपको आईएएस आस्था सिंह की कहानी से रूबरू कराने वाले हैं जिन्होंने 21 की उम्र में 61वीं रैंक लाकर सबसे कम उम्र की आईएएस बनने का कीर्तिमान बनाया।आस्था सिंह ने यूपीएससी सीएसई 2024 परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है। आस्था सिंह ने बिना कोचिंग के अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 61वीं रैंक हासिल की है।आस्था सिंह पंजाब के जीरकपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई मध्य प्रदेश के भोपाल और पंचकुला से की है। इसके बाद देश की टॉप यूनिवर्सिटी यानी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2023 में इकोनॉमिक्स की डिग्री ली।साल 2024 में उन्होंने एचपीएससी एचसीएस परीक्षा (HPSC HCS) में 31वीं रैंक हासिल की और हरियाणा सरकार में असिस्टेंट एक्साइज और टैक्सेशन ऑफिसर की ट्रेनिंग में शामिल हुईं।कठिन मेहनत, क्लियर माइंडसेट और जज्बे के दम पर उन्होंने दोनों परीक्षाओं में टॉप लेवल की रैंक हासिल की।आस्था सिंह बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में तेज थीं। उनके दादा कहा करते थे यह कलेक्टर बनेगी। आस्था ने दादा के इस सपने को पूरा कर दिखाया।



