मेरठ
100 से ज़्यादा अवैध दुकानों और कांप्लेक्स पर चलेगा बुल्डोज़र

मेरठ विकास प्राधिकरण (मेडा) ने दो अवैध निर्माणों की जांच के आदेश दिए हैं। इनमें से एक तो पल्लवपुरम का आदित्य कांप्लेक्स हैं । दूसरा गढ़ रोड पर रेसना में अवैध रूप से बस रही तिरुपति कालोनी का है।
मेरठ विकास प्राधिकरण ने आदित्य कांप्लेक्स पर सील लगा दी है ।और तिरुपति कालोनी में बल्डोज़र चलाने की तैयारी कर ली है।अवैध निर्माणों पर मेडा ने सील लगाई गई थी ।
लेकिन इसके मालिक की ओर से सील पट्टि हटाकर दुकानों की बिक्री दोबारा से शुरु कर दी गई थी।मामला गर्माने पर मेरठ विकास प्राधिकरण ने फिर से वहां पर सील पट्टि लगा दी है।