हरिद्वार रुड़की धनौरी में किसान नेताओं ने घेरी लोहा फैक्ट्री, के प्रबंधक पर कर्मचारियों के लाखों रूपये न देने का लगाया आरोप

हरिद्वार धनौरी में लोहा फैक्ट्री कर्मचारीयो की सैलरी के लाखों रूपये रोके जाने पर लेवर कॉन्ट्रेक्टर ने किसान नेताओं के साथ लोहा फैक्ट्री के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि लोहा फैक्ट्री प्रबन्धक कमर्चारियों को सेलरी के लिए चार माह से फैक्ट्री के चक्कर कटवा रहा है। लेवर कॉन्ट्रेक्टर ने अब मामले की शिकायत पुलिस से भी की है। लेवर कॉन्ट्रेक्टर दीपक उर्फ मोनू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने साथ पांच लड़कों को लेकर धनौरी स्थित लोहा कंपनी में पिछले एक वर्ष से काम कर रहा है। कंपनी प्रबंधक द्वारा समय से कमर्चारियों को सेलरी न देने पर उसने दिसम्बर माह में काम छोड़ दिया था। कंपनी पर उसका दो लाख रूपये बकाया चल रहा है जोकि उसे लेवर को देना है। फैक्ट्री प्रबंधक उसे पिछले चार माह से चक्कर कटवा रहा है और पैसा देने में आनाकानी कर रहा है। वही उक्त मामले में युवा भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के प्रदेश अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि वह फैक्ट्री प्रबन्धक से बात करने धनौरी पहुंचे थे परंतु फैक्ट्री प्रबन्धक ने उनसे मिलने से मना कर दिए जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ यहां बैठे है । जब तक पीड़ित कर्मचारियों का पैसा नहीं मिलेगा तब तक वह यहां से नहीं उठेंगे। बाद में पुलिस के समझाने पर किसान नेता वहां से पुलिस चौकी पहुंचे जहां पर फैक्ट्री प्रबन्धक से वार्ता की जा रही है।