
सारण (बिहार) दाउदपुर एवं माँझी थाना ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर देसी और अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं धंधे में संलिप्त एक कार को जब्त कर लिया है। दाउदपुर थाना पुलिस ने दाउदपुर स्थित मध्य विद्यालय दुमदुमा 1 के समीप गुरुवार की देर शाम छापेमारी कर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ एक चारपहिया वाहन को जब्त कर लिया। गिरफ्तार तस्कर एकमा थाना क्षेत्र के माने गांव निवासी दीपक कुमार मांझी बताया जाता है।
इस संबंध दाउदपुर थानाध्यक्ष नवलेश ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि छपरा-सीवान मुख्य मार्ग से शराब लदी कार कुछ देर में गुजरने वाली है। उसके बाद पीएसआई अभिनंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम उक्त विद्यालय के समीप वाहनों की जांच में जुट गई। इसी बीच छपरा की ओर से एक सफेद रंग की सेंट्रो कार आती हुई दिखाई पड़ी। पुलिस ने जब कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा। उसके बाद मौके पर पुलिस के जवानों ने पीछा कर पकड़ लिया। जब वाहन की जांच की गई तो उसमें करीब 260 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। उसके बाद पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेकर चालक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
उधर मांझी थाना पुलिस ने ताजपुर चौक के पास से 6.750 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए तस्कर थाना क्षेत्र के मटियार गांव के सुमित कुमार साह तथा सुभंत कुमार गोंड बताया जाता है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।