उत्‍तर प्रदेशजानकारीपाठकनामाबस्तीविचारशिक्षासामयिक हंसस्वास्थ्य

क्लस्टर बेस्ट ट्रेनिंग में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने एम्बुलेंस सेवा कर्मचारियों को किया प्रोत्साहित

दिलीप कुमार /बस्ती:  स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला बस्ती की 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस कर्मियों को मण्डल स्तरीय प्रशिक्षण द्वारा जिला महिला अस्पताल बस्ती पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिसमे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला अस्पताल डॉक्टर ए.के.वर्मा जी ने एंबुलेंस की साफ सफाई,एंबुलेंस में उपलब्ध उपकरण के संचालन ,उपलब्ध दवाओं के उपयोग और प्राथमिक उपचार के बारे मे विशेष ध्यान देने के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। जिससे जिले के सभी जरूरतमंद मरीज को बेहतर सुविधा प्रदान की जा सके, साथ ही साथ एंबुलेंस की सुविधा को और कैसे बेहतर की जाए। लखनऊ से आये प्रशिक्षण टीम मे ट्रेनर आलोक त्रिपाठी ने एंबुलेंस को रख रखाव मेडिकल उपकरणों व दवाइयों को जांच कर इनके इस्तेमाल की जानकारी एंबुलेंस पायलट तथा इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियनो को दी, तथा एंबुलेंस में सभी उपकरणों का सही समय पर इस्तेमाल करना,ऑक्सीजन देना और कम से कम समय मे मरीज को एंबुलेंस उपलब्ध कराना बताया, जिससे गंभीर मरीजों को समय से प्राथमिक उपचार देते हुए उन्हें सुचारु रूप से एक बेहतर सेवा के साथ अस्पताल मे भर्ती कराया जा सके। मौके पर जिला महिला अस्पताल चिकित्सक डॉक्टर सुधांशु जी, 108 एंबुलेंस जिला के कार्यक्रम प्रबंधक राजन विश्वकर्मा,जिला प्रभारी आशीष मिश्रा,राधेश्याम एवं गुणवत्ता निरीक्षक अमित यादव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button