लखनऊ में रुका योगी बाबा का बुलडोजर एक्शन, कॉलोनी वासियों ने दी लाखों दुआएं
राजधानी के पंत नगर में कुकरैल नदी किनारे बसे पंत नगर में अब योगी बाबा का बुल्डोजर नहीं चलेगा. पंत नगर के साथ ही रहीम नगर और अबरार नगर पर भी बुल्डोजर नहीं चलेगा. शासन के आला अधिकारियों और इन कॉलोनियों के निवासियों से मुलाकात करने के बाद इस बाबत फैसला लिया गया है. दरअसल, रहीम नहर, पंत नगर, अबरार नगर, खुर्रम नगर में कार्रवाई को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ की अधिकारियों संग एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. सीएम आवास पर हुई इस बैठक में इन कॉलोनियों के रहने वाले लोगों को राहत देने का फैसला लिया गया.
दरअसल, शासन की तरफ से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते एक माह से अपने सपनों के घर को तोड़े जाने की भ्रामक खबरों से परेशान पंतनगर, इन्द्रप्रस्थनगर एवं रहीमनगर आदि क्षेत्रों के लोगों की समस्या का समाधान कर दिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है. फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है, लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है.
सीएम योगी तरफ से आगे कहा गया कि निजी भूमियों में बने निजी भवनों को गिराए जाने का कोई विषय विचाराधीन नहीं है. यही नहीं, उन्होंने कहा कि फ्लड प्लेन जोन चिन्हींकरण के दौरान भवन निर्माणों पर लगाए गए निशानों से आम जन में डर और भ्रम फैला है, इसका कोई औचित्य नहीं था और इसके लिए जवाबदेही तय की जाए. मुख्यमंत्री ने इन क्षेत्रों में साफ-सफाई व जनसुविधाओं के विकास के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए हैं