उत्तर प्रदेश
सहारनपुर जनपद के बड़गांव में प्रेमी युगल के शव गंगनहर पुल की बीम से लटके मिले

सहारनपुर जनपद में एक बड़ी वारदात सामने आई। यहां थाना बड़गांव क्षेत्र में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम पर प्रेमी युगल के शव लटके मिले।
युवक युवती के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाए और जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए।
काफी मशक्कत के बाद मृतक युवक और युवती की पहचान हो सकी। गांव महेशपुर जंगल में हिंडन नदी और गंगनहर पुल के बीच बने बीम से युगल की लाशे लटकीं मिली हैं। जांच पड़ताल में सामने आया है कि दोनों मृतक नया गांव के रहने वाले हैं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था।