अमृत भारत ट्रेन के संचालन पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने जताया आभार

अयोध्या। दरभंगा-गोमती नगर और मालदा टाउन-गोमती नगर के बीच शुरू होने वाली अमृत भारत ट्रेन के संचालन पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। उन्होंने बताया कि दोनों अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम व अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, जिससे अयोध्या की कनेक्टिविटी और भी सशक्त होगी। उन्होंने बताया कि 15561 दरभंगा-गोमती नगर शनिवार को तथा 15562 गोमती नगर-दरभंगा रविवार को संचालित होगी। 13435 मालदा टाउन-गोमती नगर गुरूवार तथा 13436 गोमती नगर-मालदा टाउन शुक्रवार को चलेगी।
पूर्व सांसद ने कहा कि यह ट्रेन न केवल तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, बल्कि अयोध्या आने-जाने वाले यात्रियों को उच्चस्तरीय सुविधाएं भी मिलेंगी। श्रद्धालु अब आरामदायक और तेज रफ्तार से अयोध्या पहुंच सकेंगे, जिससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश का रेलवे तंत्र नए युग में प्रवेश कर चुका है। अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों के माध्यम से छोटे शहरों को भी बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त है। उन्होंने कहा कि ने कहा कि यह कदम अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित होगा और आने वाले समय में अयोध्या विश्व स्तर पर जाना जाएगा।



