सब-इंस्पेक्टर महिला ने आत्महत्या कर ली महिला के भाई ने जाली तोड़कर उसके शव को उतारा यह खबर दिल्ली की है

दिल्ली राजधानी से एक महिला की आत्महत्या करने की खबर सामने आई है दिल्ली पुलिस की 29 वर्ष की महिला सब-इंस्पेक्टर ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर महिला का नाम सकता है और महिला रोहिणी सेक्टर 11 में रहती थी महिला अपने घर में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी
सविता कहां की रहने वाली थी
जिस महिला ने आत्महत्या की है उसका नाम सबिता है हरियाणा के झज्जर जिले की रहने वाली थी
सविता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्य करता थी
सबिता की ड्यूटी अमन विहार के एक थाने में थी
चलिए आपको यह बताता हूं हादसा यह कैसे हुआ है
सबिता की जो यह घटना घटी है वह बुधवार को रिपोर्ट के दोबारा सामने आई
सविता पिछले कई दिनों से यानी एक दो महीने से तनाव में थी जिस दिन यह हादसा हुआ था उस दिन सबिता अपने कमरे में अकेली थी और वह कमरे से बाहर नहीं आई
जब दरवाजा अंदर से लॉक था बहुत देर से गेट नहीं खुला था तो उसके भाई ने शक जताया और फिर दरवाजा खटखटाया था फिर भी कोई जवाब नहीं आया अंदर से तो फिर सविता के भाई ने खिड़की तोड़कर के अंदर देखा तो वह देख कर दंग रह गया फिर सविता का भाई पूरी जाली तोड़ कर अंदर घुस गया और शव को फंदे से उतारा
पुलिस को सबिता के रूम से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला
जांच अधिकारी सविता का फोन और सोशल मीडिया अकाउंट चेक कर रहे हैं सबिता को वहां से कोई दिक्कत तो नहीं थी
सबिता के परिवार वालों के बयान नोट किए गए हैं
साबित को तनाव का आखिर क्या कारण हो सकता है अभी तक यह साबित नहीं हो पाया है आखिर किस वजह से तनाव में थी
परिवार वालों का कहना है कि आखिर नौकरी को लेकर और पर्सनल लाइफ की वजह से तनाव में रहती थी
पुलिस मानसिक स्वास्थ्य को लेकर भी जांच करने में लगी हुई है