पटना में पुलिस और अपराधी आमने – सामने, STF समेत 4 थानों की पुलिस ने घेरा ….

पटना से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जहाँ अपराधी और पुलिस आमने – सामने हो गयी है. पटना के कंकड़बाग इलाके में अपराधियों ने फायरिंग की और एक घर में छिप गए. पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेर लिया है. इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है.
क्या है मामला ?
कंकड़बाग स्थित एक घर में कुछ बदमाश छिपे हुए हैं, जिनको पकड़ने के लिए पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ के जवान भी मौजूद हैं. शुरुआती दौर में उन्हें सरेंडर करने को कहा जा रहा है. हो सकता है कि गोलीबारी भी हो जाए. जिस घर में बदमाश छिपे हुए हैं उसके आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. पूरे इलाके में जबरदस्त घेराबंदी की गई है.
दो अपराधी गिरफ्तार
सुचना के अनुसार दो अपराधी कों पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है दो अपराधी कंकड़बाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर में छिपे हुए हैं। मौके पर 4 से 5 थानों की पुलिस के साथ STF पहुंच चुकी है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील की जा रही है। पटना SSP के साथ ही तमाम आला अफसर मौके पर हैं। कंकड़बाग में रहने वाले उपेंद्र सिंह के घर में अपराधी छिपे हुए हैं।