
*सावन झूले पर लोग झूलने का खूब आनंद लिया*….
*गोंडा*
गोंडा जिले में शनिवार को ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में सावन हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। जिसमें समाज की नवविवाहित मारवाड़ी बहू बेटियां सुंदर साड़ी, लहंगा,व सूट में पारंपरिक परिधान धारण करके मंदिर के प्रांगण में कार्यक्रम के लिए शामिल हुई। जिसमें आयोजक मंडल द्वारा तीज स्पेशल सरप्राइज क्वेश्चन, गेम्स, नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिलाएं व बेटियों ने भाग लिया। डांस प्रोग्राम में हिना सिंघल ,वर्षा अग्रवाल,और ईशानवी अग्रवाल रही ।
मेमोरी गेम में नूपुर मोदी, स्केच और गिलास गेम में रंजन केडिया, चूड़ी गेम में नेहा अग्रवाल, क्वेश्चन आंसर राइटिंग गेम में रितिक गर्ग और प्रश्नोत्तरी में छवि सिंघल विनर रही। और इसके अलावा हाउजी गेम हुए। जिसमें पांच लोगों को विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर उषा अग्रवाल डॉक्टर रेनू अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष सरोज अग्रवाल पूर्व मंत्री पूनम मित्तल जजमेंट रहीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को महिला मंडल द्वारा सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। यह आयोजन श्री श्याम मंदिर महिला मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, मंत्री संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेनू अग्रवाल ,शारदा गर्ग, सरोज गर्ग, वर्षा अग्रवाल, नीतू गर्ग,सरिता सिंघल , रेनू मंगल,सुधा टेकड़ी वाल, मंजू अग्रवाल उमा ताजपुरिया, प्रिया भावसिंहका ,पुष्पा सोमानी और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, मंत्री सुशील पचेरिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम में सावन हरियाली तीज उत्सव पर हरी पत्तियां और हरे कपड़े से मंदिर के प्रांगण को सजाया गया था और बाबा खाटू श्याम और झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी जी का दरबार भी हरी हरी पत्तियों से सजाया गया था। मंदिर के प्रांगण में सावन उत्सव पर सभी लोगों ने झूला झूल का झूलने का आनंद लिया।
यह आयोजन श्री श्याम मंदिर महिला मंडल गोंडा द्वारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, मंत्री संतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष बेनू अग्रवाल , प्रीति अग्रवाल,शारदा गर्ग, सरोज गर्ग, वर्षा अग्रवाल, नीतू गर्ग,सरिता सिंघल , रेनू मंगल,सुधा टेकड़ी वाल, मंजू अग्रवाल उमा ताजपुरिया, प्रिया भावसिंहका ,पुष्पा सोमानी और मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, मंत्री सुशील पचेरिया सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।